थोड़ी देर में जीवन अंकुरित होता है
थोड़ी देर में ही इतिहास में अंकित होता है
थोड़ी देर बना देता है इसको अनंत
और थोड़ी ही देर में हो जाता है इसका अंत
जो थोडा सा चल लूँ
तो आसमान में उड़ सकता हूँ
थोड़ी देर रुक जाऊं
तो मीलोँ पीछे छुट सकता हूँ
अगर थोड़ी देर बात कर लूँ
तो दिल जीत सकता हूँ
जो थोडा चुप हो जाऊं
न जाने कितनो को भयभीत कर सकता हूँ
थोड़ी देर हंस के
ज़िन्दगी जी लेता हूँ
थोड़ी देर रो लूँ
तो दिल का सारा बोझ धो लेता हूँ
थोड़ी देर में ही जीत है, थोड़ी देर में हार
बस थोड़ी ही देर में बदल जाता है संसार
कभी कर देता है हमको लाचार
तो कभी, कराता है बहुत इंतज़ार
इन थोड़ी थोड़ी देर को पहचान मेरे यार
जी ले इसको हर हाल में, हर बार
क्या पता किस थोड़ी देर में
हो जाये जीवन साकार ||
थोड़ी देर में ही इतिहास में अंकित होता है
थोड़ी देर बना देता है इसको अनंत
और थोड़ी ही देर में हो जाता है इसका अंत
जो थोडा सा चल लूँ
तो आसमान में उड़ सकता हूँ
थोड़ी देर रुक जाऊं
तो मीलोँ पीछे छुट सकता हूँ
अगर थोड़ी देर बात कर लूँ
तो दिल जीत सकता हूँ
जो थोडा चुप हो जाऊं
न जाने कितनो को भयभीत कर सकता हूँ
थोड़ी देर हंस के
ज़िन्दगी जी लेता हूँ
थोड़ी देर रो लूँ
तो दिल का सारा बोझ धो लेता हूँ
थोड़ी देर में ही जीत है, थोड़ी देर में हार
बस थोड़ी ही देर में बदल जाता है संसार
कभी कर देता है हमको लाचार
तो कभी, कराता है बहुत इंतज़ार
इन थोड़ी थोड़ी देर को पहचान मेरे यार
जी ले इसको हर हाल में, हर बार
क्या पता किस थोड़ी देर में
हो जाये जीवन साकार ||
No comments:
Post a Comment