Thursday, March 14, 2013

मैं लिखना तो चाहता हूँ

मैं लिखना तो चाहता था मगर
तेरी वो करतूत न होती
तो शायद लिखने का सोच भी न पाता।


मैं लिखना तो चाहता था मगर
तेरी वो जिद न होती
तो शायद वो शुरुआत भी ना हो पाती।


मैं लिखना तो चाहता हूँ मगर
तेरी करतूतें थोड़ी धुंधला सी गयी हैं,
तूने कोई और जिद सी ठान ली है
और मेरे शब्द थोड़े बिखर से गए हैं।

No comments:

Post a Comment