मैं कोई लेखक नहीं हूँ
कभी खुशियाँ जाहिर करता हूँ
तो कभी ग़म के आँसू शब्दोँ में पिरो देता हूँ
कभी थोड़ी आशाएँ होती हैं
तो कभी कुछ इच्छाएँ
कभी तुम्हारी खूबसूरती होती हैं
तो कभी मेरा प्यार
कभी एक अटल विश्वास होता है
तो कभी कुछ करने का एहसास होता है
कभी कुछ हसीं यादें होती हैं
तो कभी एक मनोरम साथ होता है
कभी रास्ते की बात होती है
तो कभी मंजिल बहुत पास होती है
अँधेरी रात से डर जाता हूँ कभी
तो चाँद की रौशनी में कुछ बरसात होती है
बोल देता हूँ कभी
तो कभी चुप्पी में भी बात होती है
कभी भावनाओं का शिकार हूँ
तो कभी संवेदनाओं का
मैं कोई लेखक नहीं हूँ
मैं तो बस एक इंसान हूँ।।
कभी खुशियाँ जाहिर करता हूँ
तो कभी ग़म के आँसू शब्दोँ में पिरो देता हूँ
कभी थोड़ी आशाएँ होती हैं
तो कभी कुछ इच्छाएँ
कभी तुम्हारी खूबसूरती होती हैं
तो कभी मेरा प्यार
कभी एक अटल विश्वास होता है
तो कभी कुछ करने का एहसास होता है
कभी कुछ हसीं यादें होती हैं
तो कभी एक मनोरम साथ होता है
कभी रास्ते की बात होती है
तो कभी मंजिल बहुत पास होती है
अँधेरी रात से डर जाता हूँ कभी
तो चाँद की रौशनी में कुछ बरसात होती है
बोल देता हूँ कभी
तो कभी चुप्पी में भी बात होती है
कभी भावनाओं का शिकार हूँ
तो कभी संवेदनाओं का
मैं कोई लेखक नहीं हूँ
मैं तो बस एक इंसान हूँ।।