Thursday, August 15, 2013

स्वाधीनता

Source : Internet 
स्व के जब हो जाओ अधीन
स्वाधीनता तब तुम मनाना।।

यूँ जात-पात में बाँट कर
धर्म और भाषा पहचान कर
पैसो के होकर अधीन तुम
स्वाधीन तो कहला लो मगर
स्वाधीन तुम हो नहीं।।

सिर्फ राष्ट्र गान गा लेना
तिरंगे को लहरा लेना
चंद देशभक्ति गाने बजा लेना
१५ अगस्त को छुट्टी मना लेना
और स्वाधीन कहला लेना
पर स्वाधीन तुम हो नहीं।।

सोचो जरा
गदगद कर देता है जब यह आडम्बर ही
तो वो सच कितना महान होगा
छलावे से थोड़ा उठकर सोचो
अब तो सच्ची स्वाधीनता चखकर देखो।।